दोस्तों मेरा नाम जिगर है मेरा आयु 26 है और मै महारष्ट्र के शहर नागपुर में रहता हूँ मै आपको अपनी लाइफ के एक ऐसी है सच्ची घटना बताने जा रहा हूँ जिसने मेरे लाइफ को हमेशा हमेशा के लिए बदल कर रख दिया
सबसे पहले आप मेरे परिवार के बारे में जान लीजिये मै जिगर आयु 26 साल कॉलेज ड्रॉपआउट हूँ डैडी का नाम हरीश है वो आईसीआईसीआई बैंक में ब्रांच मैनेजर है उनकी आयु 49 साल है और मेरे मॉम का नाम मधु है उनकी आयु 47 है मॉम भले ही 47 साल की हो गई है लेकिन दिखने में बहुत खुबसूरत, हॉट, सेक्सी है घर बहुत अच्छे से चल रहा था फिर अचानक वो हुआ जिसका हमने कभी कल्पना भी नहीं किया था
फरवरी 2021 में जब कोविड का दौर था तभी पापा के बैंक से दिक्कत आना चालू हुआ मेरे पापा को बैंक में 36 लाख का फर्जी लोन घोटाला करने के जुर्म में जेल हो गया हम एक झटके में पूरी तरह से बर्बाद हो गया उपर से कोर्ट ने पापा के सारे प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट सब फ्रीज़ कर दिए, हम लोगो ने पापा को जेल से छुड़ाने और इस केस से बरी कराने के लिए बहुत मंहगे वकील हायर किये थे जिस कारण हम लोगो का मार्किट में और लगभग सभी दोस्ती रिश्तेदारी में कर्ज हो गया था लेकिन दुर्भाग्य से पापा को जेल से छुड़ा नहीं पाए बस कोर्ट का चक्कर काटते रहे और वकील का फीस देते रहे